ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इंदौर में ली बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक, मीडिया के बढ़े हुए बिल सवाल पर बोले की बिजली जलाओगे तो बिल आएगा ही
Indore – प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे, यहां पर मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक भी की, बैठक में मंत्री ने पश्चिमी क्षेत्र में सप्लाई की जा रही बिजली और उपभोक्ताओं की संतुष्टि को लेकर समीक्षा की, मंत्री ने इस दौरान अधिकारियों से किसानों को दी जा रही बिजली और किसानों की समस्या के निदान पर भी बैठक में चर्चा की.
मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि आईडीपीएस घोटाले में कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई है, इस घोटाले में जिन अधिकारियों के संलिप्त होने की शंका है उन्हें वहां से हटाया भी गया है साथ ही बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर मंत्री ने कहा कि जो पुराने बिल हैं जिन्हें कोरोना काल में फ्रिज किया गया था उस पर एकमुश्त जमा करने पर 40 परसेंट की छूट दी जा रही है साथ ही प्रदेश में शराब नीति को लेकर मंत्री ने कहा कि शराबबंदी समाज का उत्तरदायित्व है लोग स्वयं शराब पीना बंद कर दें मंत्री ने कहा कि शराब नीति में एक भी नई दुकान नहीं खोली जा रही है.
बाईट – प्रधुम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री