एएसपी मनीष खत्री और सीएसपी शेषनारायण तिवारी ने अपराधों पर अंकुश लगाने की कार्यवाही तेज़ की, वारदात करने की नीयत से घुमते हुए दो बदमाश, अवैध हथियार सहित पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में
एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने सभी अधिकारियों को अपराध पर तुरंत अंकुश लगाने के निर्देश दिए, एसपी पश्चिम सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अभियान
वारदात करने की नीयत से घुमते हुए दो बदमाश, अवैध हथियार सहित पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में।
आरोपियो के कब्जे से अवैध दो देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस के बरामद।
इंदौर – 20 फरवरी 2019- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु, अवैधानिक गतिविधियों व अवैध हथियार रखने एवं तस्करी करने वालों पर नकेल कसने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्री रुचिवर्धन मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा व अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा अवेध हथियार देशी पिस्टल सहित दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेषनारायण तिवारी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम व उनकी टीम को निर्देशित किया गया टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने एवं तस्करी करने वालों पर सतत् निगाह रखी जाकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की बिजासन टेकरी तालाब के पास मैदान में दो व्यक्ति अपने पास लोडेड हालत में पिस्टल लिये किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुवें बिजासन टेकरी तालाब के पास पहुंचकर दो पुलिस टीमें तैयार कर दबिश दी तो, मौके पर दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागे जिन्हे फोर्स द्वारा पकड़ा जाकर दोनों के कब्जे से अलग-अलग दो देशी पिस्टल मैगजीन लगी हुई मय जिंदा कारतूस सहित बरामद की। आरोपियों के नाम पता पूछते अपने नाम 1. शान उर्फ संतोष पिता सोवरन सिंह यादव उम्र 22 वर्ष निवासी हातोद चौराहा इंदौर स्थायी आजादपुर जिला ललीतपुर (उ.प्र.) एवं 2. राजेश चौरसिया पिता सेवाराम चौरसिया उम्र 30 वर्ष निवासी व्यक्टेश विहार इंदौर स्थायी ग्राम पाली जिला ललीतपुर (उ.प्र.) के होना बताये। आरोपियों के कब्जे से मिले आग्नेय शस्त्र 2 देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस सहित जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूध्द धारा 25/27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपियो को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
यदि आरोपियों को समय रहते पुलिस टीमों द्वारा गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्य ही किसी गंभीर घटना को अंजाम दे देते। गिरफ्तारसुदा आरोपियों से जप्तसुदा देशी पिस्टल रखने एवं खरिदने के संबंध में बारिकी से पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम अशोक कुमार पाटीदार, उनि. अर्पित पाराशर, सउनि. के के मिश्रा, आर. विशाल, आर. सुनिल पवांर, आर. दीनदयाल शर्मा, आर. पवन पाण्डेय,आर. अरविन्द सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।