एक्रोपोलिस की तीन महिला प्रोफेसर जिस कार में सवार थी उसकी एमआर 11 पर दूसरी गाड़ी से भिड़ंत, दो की मौत एक गंभीर
इंदौर में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं जहां कॉलेज से घर जा रही महिला प्रोफेसर की कार का सामने से आ रही एक कार से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें मौके पर थी कार में सवार दो महिला प्रोफेसर की मौत हो गई वही एक महिला प्रोफेसर को गंभीर हालत में 108 की मदद से एमवाय अस्पताल उपचार के लिए लाया गया तीनों महिला प्रोफेसर एक ही कार में सवार होकर कॉलेज से अपने घर के लिए निकली थी जहां निपानिया mr11 चौराहे पर यह हादसा हुआ फिलहाल में पुलिस ने दोनों महिला प्रोफेसर के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वय अस्पताल में भिजवाया है वही एक घायल महिला प्रोफेसर का उपचार चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है
मांगलिया क्षेत्र में स्थित एक्रोपोलिस कॉलेज में सीआईडी विभाग में प्रोफेसर विनीता रुचि पांडे और स्वाति यादव आज अपनी कॉलेज की शिफ्ट खत्म होने के बाद अपनी कार से सवार होकर अपने घर की ओर निकली थी के निपानिया mr11 रोड स्थित उनकी कार का सामने से आ रही एक्सयूवी कार से जोरदार भिड़ंत हो गई भिड़ंत इतनी भीषण थी कि महिला प्रोफेसर की कार रोड से नीचे पलटी खा गई जहां मौके पर ही विनीता और स्वाति यादव की मौत हो गई जबकि रुचि पांडे गंभीर रूप से घायल हो गई।