एक झटके में बुझ गये तीन घर के चिराग , स्वाथ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में तीन मासूमों की डूबने से मौत
मोहन यादव , थाना प्रभारी , थाना शिप्रा ,इन्दौर
म.प्र. -स्वास्थय मंत्री तुलसी सिलावट के विधानसभा क्षेत्र में एक दुखद घटना में तीन बच्चो की डूबने से मौत हो गई, घटना इन्दौर के शिप्रा थाना क्षेत्र के हतुनिया की बताई जा रही है ,बताया जा रहा है कि पटवा खेड़ी में रहने वाले तीन बच्चे दानिश ,अल्फेज और शाहिद हतुनिया में खुदी खदान मे भरे पानी मे नहाने के लिए गए थे इस दौरान तीनो बच्चे गहरे पानी मे चले गए , और डूब गए ,बताया जा रहा है कि तीनों बच्चो को तैरते नही आता था वही जब इस बात की सूचना अन्य ग्रामीणों को लगी तो तीनों बच्चो को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन काफी देर हो जाने के कारण तीनो बच्चो को बचाया नही गया,वही जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो क्षेत्र में कोहराम मच गया और बच्चो की डूबने की जानकारी जब स्वास्थय मंत्री तुलसी सिलावट तक लगी तो उन्होंने तत्काल साँवेर पुलिस और बाणगंगा पुलिस को बच्चो का जल्द पीएम करवा कर रवाना करने के निर्देश दिए , स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद एक घण्टे के अन्तराल में तीनों बच्चो का पोस्टमार्टम हुआ और बॉडी को परिजनों के हवाले कर दिया , फिलहाल इस दुखद घटनाओ को देखते हुए स्वास्थय मंत्री तुसली सिलावट ने अपना साँवेर दौरा निरस्त कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शि
जावेद , परिजन