एक दस साल के बच्चे को अपने माँ बाप से नाराज़ होकर घर से जाना तब भारी पड़ गया जब वो रीगल तक पहुंच गया और पुलिस को अपना नाम पता भी नहीं बता पाया , ग्वालटोली टी आई और पुलिस टीम ने बेहद सूझबूझ के साथ बच्चे के माँ बाप को ढूंढ कर सुपुर्द किया
इंदौर। थाना छोटी ग्वालटोली पुलिस का संवेदनशील चेहरा सामने आया जिसके कारण एक नाबालिग बच्चा अपने परिवार से मिल सका, दिनांक 13 /5/ 2020 को रीगल चौराहा पर एक नाबालिक बच्चा जिसकी उम्र 10 वर्ष है लावारिस हालत में बैठा है सूचना पर थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री डी व्ही एस नागर हमराही बल के साथ तत्काल कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचे और बच्चे से बातचीत की जिस पर बच्चा अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था जिस पर श्री डीवीएस नागर द्वारा कंट्रोल रूम एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई तथा सीएसपी संयोगितागंज सुश्री पूर्ति तिवारी के मार्गदर्शन में सभी मीडिया ग्रुप एवं व्हाट्सएप पर बच्चे की सूचना को फॉरवर्ड किया गया थाने पर नाबालिग बच्चे को बिस्किट कुरकुरे आदि खिलाए गए एवं एसडीएम श्री अंशुल खरे साहब को संपर्क कर मेडिकल टीम द्वारा मेडिकल चेकअप करवाया गया तथा प्रेम पूर्वक बच्चे से उसका नाम पता पूछने का द्वारा काफी प्रयास किया गया किंतु बालक नाम पता नहीं बताया तभी सूचना वायरल होने से श्यामाचरण शुक्ला नगर निवासी हरीश कटारिया को व्हाट्सएप पर सूचना मिलने पर वह थाना छोटी ग्वालटोली पर उपस्थित हुआ और हरीश कटारिया द्वारा बताया कि वह बच्चे को पहचानता है उसके बाद हरीश कटारिया के साथ पुलिस टीम बालक को लेकर थाना क्षेत्र संयोगितागंज के शुक्ला नगर तथा पास ही स्थित m.t.h. कंपाउंड में बालक के परिजनों की तलाश की गई एमटीएस कंपाउंड में बालक के परिजनों की तलाश की गई एमटीएच कंपाउंड में बालक की मां जमीला ने उसे पहचान लिया और बताया किस बच्चे का नाम अरमान है और वह नाराज होकर घर से चला गया था नाबालिग बालक अरमान को उसकी मां जमीला पति अजीज के सुपुर्द किया गया जो एमपीएच कंपाउंड में किराए से रहते हैं इस कार्य में सनी जगदीश दुबे और प्रधान आरक्षक 1022 कुंवर सिंह बर्डे प्रधान आरक्षक 2309 राम प्रसाद पटेल डायल 100 के चालक दीप अरझरे की विशेष भूमिका रही।