एक दिवसीय दौरे पर इंदौर आए केंद्रीय मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा : इंटरनेशनल क्लस्टर का काम होगा पेपरलेस, एक ही सॉफ्टवेयर से होंगे सभी काम, लैंड यूज के पुराने मुद्दे भी सुलझेंगे
इंदौर अक्षत गार्डन में इंटरनेशनल क्लस्टर (International Cluster Indore) को लेकर अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के साथ बैठक का आयोजन किया,
बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा लघु उद्योगों से जुड़ी समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया, इस मौके पर केंद्रीय मंत्री का कहना था कि व्यापारियों की तमाम समस्याओं को जल्द हल किया जाएगा, इसी के साथ सूक्ष्मा वा लघु उद्योग पूरी तरह से पेपरलेस किया जाएगा।
इसके लिए एक तरह का सॉफ्टवेयर भी तैयार कर लिया गया है जिससे कि व्यापारियों को उद्योग आवंटित से लेकर अन्य समस्याएं दूर की जा सकेगी, वहीं लैंड यूज अप्रूव्ड की समस्या से जूझ रहे उद्योगों को जल्द ही उद्योग खोलने के लिए जमीन आवंटित की जाएंगी ताकि देश में अधिक से अधिक उद्योग संचालित होकर रोजगार बढ़ाया जा सके ।
अभी तक 1000 एकड़ से अधिक की जमीन उद्योग खोलने के लिए आवंटित की जा चुकी है और आने वाले समय में इसे और बढ़ाया जाएगा।
केंद्रीय बजट में इस वर्ष लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काफी अच्छा बजट आया है जिसे जल्द व्यापारिक गतिविधियों में लगाया जाएगा
बाइट- ओमप्रकाश सकलेचा केंद्रीय मंत्री भारत सरकार (Omprakash Saklecha, Central Minister)