एक दिवसीय दौरे पर सिंधिया, एयरपोर्ट पर लगा कार्यकर्ताओं का तांता, धक्कामुक्की झेलते हुए मीडिया के सामने रखी अपनी बात, बोले प्रदेश के किसान परेशान, केंद्र से कोई मदद नहीं, जल्द ही दिल्ली में रैली करेंगे
बाईट – ज्योतिरादित्य सिंधिया , पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम नेता कांग्रेस नेता
इंदौर – एक दिनी दौरे पर कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया इन्दौर पहुचे , इस दौरान एयरपोर्ट पर ज्योरादित्य सिंधिया का स्वागत करने बड़ी सँख्या में समर्थक पहुचे , कांग्रेस कार्यकर्ता जब सिंधिया का स्वागत करने पहुचे तो जमकर वहां धक्कामुक्की भी हुई , और सिंधिया भी उस धक्कामुक्की ल शिकार होना पड़ा। , वही मिडीया से बात करते हुए सिंधिया ने केंद्र सरकार पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया उनका कहना था कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश के किसानों की कोई मदद नही कर रही जिस तरह से प्रदेश में ओला वर्षित से किसान परेशान है वही केंद्र सरकार को साढ़े छ हजार करोड़ रुपये का आवेदन दिया लेकिन बदले में एक हजार करोड़ रुपये दिए वही पूरे देश के विभिन्न राज्यो जिसमे पंजाब ,महाराष्ट्र और अन्य राशि को जो जीएसटी की राशि मिलनी चाहिए वह राशि प्रदेशो को नही मिल रही है। वही आने वाले समय मे एक बड़ी रैली इन सब समस्याओं को लेकर दिल्ली में निकाली जाएगी ।