एडवाइजरी के नाम पर फिर 19 लाख की धोखाधड़ी, लिखित में दिए 30 % हर माह देने का वादा, विजय नगर पुलिस जल्द कर सकती है मालिक को गिरफ्तार
इंदौर। एडवाइजरी के नाम पर पूरे शहर में आज भी खुल के धोखाधड़ी हो रही है , इन ‘नटवरलालों’ के हौसले इतने बुलंद है की बाकायदा एग्रीमेंट बना के , ठप्पा लगा के लिखित में 30 प्रतिशत हर माह देने की बात करते हैं।
ऐसा ही मामला सामने आया इंदौर की एक कंपनी प्रीमियम रिसर्च का , जिसके मालिक जय कुमावत पर आरोप है की उसने और उसके स्टाफ ने मिलकर देश में कई लोगों के साथ लिखित में धोखाधड़ी करि , जब लोग अपने पैसे वापस मांगने लगे तो वो फ़ोन नहीं उठता , यदि उठता तो भद्दी गालिया देता और अपने राजनैतिक रसूक की धौस देता।
इतना ही नहीं आरोपों के हिसाब से इस कंपनी का सेबी सर्टिफिकेशन भी फर्जी मालूम होता है।
विजयनगर सीएसपी पंकज दीक्षित ने बताया की मुखबिर की सूचनाओं और प्राप्त हुई शिकायतों के आधार पर आरोपी पर बहुत दिनों से नज़र राखी जा रही थी , कई फरियादिओं से पुलिस ने बात कर उनकी सहायता करने का वादा किया , फरियादियों ने लिखित में शिकायत दे दी है , अभी तक कुल 19 लाख का मामला सामने आया है , तफ्तीश जारी है , हम किसी भी दबाव में नहीं आएंगे और सख्त से सख्त कार्यवाही कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकते हैं।
कंपनी द्वारा दिए गए लिखित एग्रीमेंट।