एडवाइजरी पर पुलिस एसआईटी का छापा, मार्केट कैप्टेन और वेज़ 2 स्टार नाम की कंपनी पर पहुंची टीम, सामान छोड़ भागे कर्मचारी
शेलेन्द्र सिंह चौहान , एडिशनल एसपी एवम एसआईटी प्रमुख , इंदौर
इंदौर पुलिस को एडवाइजरी फर्म के द्वारा धोखाधड़ी की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने विजय नगर क्षेत्र में धड़ल्ले से संचालित हो रही ,एडवाइजरी फर्मो पर कार्रवाई की, करवाई के दौरान एडिशनल एसपी शेलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में टीमो ने विजय नगर क्षेत्र में संचालित हो रही एडवाइजरी फर्म जिसमे मार्केट कैप्टेन और एक अन्य फर्म पर दबिश दी , इस दौरान जहा मार्केट कैप्टेन एडवाइजरी फर्म पर करवाई के दौरान बड़ी अनिमितता नजर आई , और इस फर्म की लगातार शिकायते भी पुलिस को मिल रही थी।
जिसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए मार्केट कैप्टेन की जांच शुरू की , वही यह कम्पनी सेबी के नियमो को भी ताक पर रख आम लोगो से रुपया इन्वेस्ट करवा रही थी, फिलहल पुलिस कम्पनी की जांच कर रही है। इसी तरह पुलिस ने विजय नगर क्षेत्र में ही अन्य एडवाइजरी फर्म पर भी करवाई की करवाई के दौरान जब टीम कम्पनी के दफ्तर पर पहुँची तो कंपनी ने अपना पूरा काम यहां से समेट लिया था।
जिसके बाद टीम ने सीपीयू और अन्य डाटा जांच के लिए जब्त किया है फिलहल पुलिस दोनों ही एडवाइजरी फर्म के कर्ताधर्ता की जानकारी जुटा रही है और दोनों ही कम्पनी के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ शिकायत और जांच के आधार पर करवाई करेगी ।