एमराल्ड स्कूल में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे मजदूरों के झोपड़ों में आग, गैस सिलेंडर फटने से हो सकता था बड़ा हादसा
इंदौर के राउ क्षेत्र में आने वाले नेहरू नगर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जहां नेहरू नगर के एक खेत में बनी 8 झोपड़ियों में रहने वाले मजदूर परिवार के घर में बिजली से शॉर्ट सर्किट होने के कारण आगजनी की घटना हो गई आगजनी की घटना होते ही झोपड़ी में मौजूद तीन छोटे बच्चे और एक महिला अपनी जान बचाकर बाहर भागी वैसे ही झोपड़ियों में गैस टंकी मौजूद होने कारण बड़ा था ब्लास्ट हो जाता है जिससे कि ऑटो झोपड़ियां जलकर नष्ट हो जाती हैं और दूर-दूर तक झोपड़ियों के परखच्चे उड़ कर खेतों में चले जाते हैं फिलहाल में दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया एक बड़ा हादसा होते होते टला गया
राउ थाना क्षेत्र के इमरॉल्ड स्कूल में निर्माण दिन काम कर रहे मजदूर परिवार को ठेकेदार रईस ने अपने खेत में झोपड़ियां बनवाकर रुकवाया था तो वहीं आज झोपड़ियों में शॉर्टसर्किट होता है वैसे ही अचानक से आग लग जाती है आग लगते देख घर में मौजूद बंटी नामक महिला ने तुरंत अपनी तीन और छोटी बेटियों को हाथ पकड़ कर बाहर की ओर दौड़ लगाई वैसे ही झोपड़ियों में एक बड़ा सा ब्लास्ट हो जाता है ब्लास्ट होने से दूर-दूर तक टंकियों के परखच्चे उड़ जाते हैं तो वहीं पूरे क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है जैसे ही घटना पुलिस अधिकारी और दमकल को लगी तो तुरंत पुलिस अधिकारी और दमकल की टीम भी यहां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया फिलहाल में कोई जनहानि तो नहीं हुई मगर एक बड़ा दुखदाई घटना इन परिवारों के लिए इनके रोज मरे के जो दाल आटा चावल गेहूं थे वह भी जलकर नष्ट हो जाते हैं फिलहाल में बारिश का मौसम है और कोई छत नहीं है यह परिवार अपने आप में एक बेबस तरह का हो गया है 20 से अधिक लोग यहां पर रहते हैं जो रात के समय होने का इंतजार करें कि रात अब यहां कैसी गुजारी जाएगी।