एमवाई अस्पताल से झरोखे तोड़कर कैदी हुआ फरार, पीसीआर ने तत्परता से पकड़ा, लेकिन कैसे भागा इसपर कोई अधिकारी नहीं से रहा बयान
इंदौर – इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में पुलिस की चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की आँख में धूल झोंक कर जिला जेल का कैदी एमवाय की तलघर से हतकड़ी सहित फरार हो गया जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद एमजी रोड से घेरा बन्दी कर पकड़ा गया फ़िलहाल पूरे घटनाक्रम पर अधिकारियों ने कोई बयान जारी नही किया है ।
जी हां इंदौर के एम वाई हॉस्पिटल में कई कैदियों को इलाज के लिए लाया जाता है बात की जाए सुरक्षा व्यवस्था की तो बकायदा कैदियों को इलाज के लिए एमवाई के कल घर में बने कैदी वार्ड में रखा जाता है तलघर में ही हवा हुआ रोशनी आने के लिए वार्ड की दीवारों पर छोटे-छोटे घरों के बने हुए हैं इन चारों को बंद लोहे की मजबूत जालिया भी बनी हुई है लेकिन चंदन नगर के आपराधिक मामले में जिला जेल में बंद जितेंद्र कुमावत नामक कैदी ने बड़ी खूबसूरती से झरोकों की जाली तोड़कर जरा से झरोखों से कूद का पीछे वाले रास्ते से फरार हो गया वही पहरा दे रहे संतरी को जब तक घटनाक्रम की जानकारी लगती जब तक फरार कैदी कई किलोमीटर दूर जा चुका था लेकिन देर रात तक शहर में करने वाली पुलिस की पीसीआर ने एमजी रोड से कैदी को पकड़ लिया है लेकिन फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है फरार कैदी को पुलिसकर्मी संयोगितागंज थाने ले गए जहां पर अधिकारियों के जांच के बाद ही पूरे मामले की खुलासा करने की बात कही जा रही है लेकिन कैदी के फरार होने के चलते एमवाय में लाय जाने वाले कैदियों सहित अन्य मरीजो की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है ।