एमवाय अस्पताल औऱ नगर निगम की लापरवाही से गयी एक जान, पढें क्या है पूरा मामला
फिर शर्म सार हुआ प्रदेश का सबसे बड़ा my अस्पताल डॉक्टरों की लापरवाही से हुई एक मरीज की मौत दरसल यह पूरा मामला है थाना लसुड़िया क्षेत्र के नई लोहा मंडी में नगर निगम की कचरा गाड़ी ने 2 जनो को मारी टक्कर एक कि हालात गंभीर और एक कि इलाज कर दौरान मौत,म्रतक का नाम संतोष पिता करण सिंह ठाकूर निवासी प्रकाश चंद सेठी नगर ड्राइवर था,एक गाड़ी का टायर बदलने के लिये खड़े थे दोनों नगर निगम की गाड़ी से टक्कर मारने के बाद फिर रिवेर्स करके चढ़ा दी गाड़ी इलाज के दौरान मौत
वही परिजन का कहना है कि100 पर कॉल करने पर पुलिस मौके पर नही पहुची ओर नही 108 मोके पर आई फिर कुछ समय बाद पुलिस पर एम्बुलेंस आई ओर क
2 दोनों घायलों को my अस्पताल लेकर पहुची उपचार के दौरान घायल संतोष पिता करन सिंह ठाकुर की हालथ गम्भीर हो गई और वही परिजनों ने डॉक्टरों पर भी आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने घायल संतोष सिंह को पिशाब नहो हो रही थी जो कि डॉक्टर ने नाली डाली थी नाली डालने के दौरान घायल संतोष को काफी परेशानी हो रही थी और वह काफी चीला रहा था कि मुझे पिशाब नही हो पारहा है और पेट बहुत दुख रहा है घायल सांतोस बार बार चिलाता रहा पर डॉक्टर ने एक भी बात नही सुनी और उन्हें ओर उनके परिजन को नजर अंदाज कर दिया व ही जब परिजन ने कहा कि हम इन्हें प्राइवेट अस्पताल लेजाना चाहते है तो हमे जाने दीजिए लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें जाने नही दिया और अस्पताल के चैनल गेट लगा दिया . बार बार घायल संतोष चिलाता रहा की मुझे बचा लो बचा लो मुझे यहां से दूसरे अस्पताल में ले चलो लेकिन अस्पताल के डॉक्टर ने एक भी नही सुनी और घायल संतोष पिता करन सिंह ठाकुर की मौत हो गई .
वही दूसरे घायल को सांतोस सिंह के मौत ले बाद दूसरे अस्पताल ले जाने दिया गया
वही थाना लसूड़िया पुलिस ने जानकारी मिलते ही पूरे मामले पर प्रकरण पंजिबद कर जांच में जुटी शव को पोस्टमार्टम के लिए MY हॉस्पिटल लाया गया .