एमवाय अस्पताल में जटिलतम सर्जरी : 14 वर्षीय बालिका के गुप्तांगों में अनुवांशिक विकार को ठीक करा
– एमवाय डॉक्टरों ने क्रिटिकल सर्जरी
प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमवाय जो हमेशा किसी ना किसी विवादों में घिरा रहता है यहा के डॉक्टरों पर अपनी ड्यूटी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगना आम बात है लेकिन वही के डॉक्टरों ने रमजान जैसे पाक महीने में पर 14 साल की मुस्लिम लड़की की गंभीर सर्जरी कर उसे नया जीवनदान दिया है।
इंदौर के मुस्लिम परिवार में पैदा हुई बच्ची जन्म से लड़की के गुप्त अगो में कमियां थी इसको लेकर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उस समय सर्जरी की थी। इसके बाद भी बच्ची के गुप्तांग में कई कमियां थी जिसका इलाज बड़े होने पर ही संभव हो सकता था। जिसको लेकर गंभीर सर्जरी की गई जो करीब 4 घंटे चली इसमें कई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें लगी जिसकी सफल सर्जरी की गई।
डॉक्टरों के मुताबिक लाखों में ऐसा केस पाया जाता है जो जन्म से ही नवजात शिशुओं में रहता है।फिलहाल डॉक्टरों ने एक सफल सर्जरी कर एक नया कीर्तिमान कायम किया ।