एयरोड्रम क्षेत्र की दुकानों में लगी भीषण आग, आग व धुएं में फंसे लोगों को गश्त कर रहे बीट कांस्टेबल और अग्निशमन टीम ने बचाया, दमकलों ने पहुंच पाया आग पर काबू
बाईट- राजेश गौड़ एएसआई एरोड्रम थाना
इंदौर – इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित नगीन नगर के मेन रोड पर गारमेंट सहित किराना वह एक अन्य दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आगजनी की घटना सामने आई है दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया तुम्हें मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग व धुंए में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित नगीन नगर के मेन रोड पर श्री साईं गारमेंट्स व किराना सहित एक अन्य दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की घटना सामने आई है जिसकी सूचना थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहे बीट के आरक्षक विपिन सिंह राठौर, रामकुमार, सैनी धनीराम को मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे आग व दुआ में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया तो वही ऊपरी मंजिल पर कई लोग चिल्ला पुकार कर रहे थे जिन्हें आरक्षक उन्हें तत्काल ऊपरी मंजिल पर फंसे कई लोगों को बाहर रोड पर निकाला तो वही सांस लेने में समस्या आ रही लोगों को ऊपरी छत पर ले गए जहां पर उन्हें खुली हवा में बैठाया गया वही नीचे पहली मंजिल पर लगी भीषण आग के चलते तत्काल फायर विकेट और बिजली विभाग को भी सूचना दी गई जिसके बाद फायर विकेट ने मौके पर पहुंचकर तत्काल आग पर काबू पाया फिलहाल मौके पर दो टैंकर पानी सहित एक फायर की गाड़ी से राहत कार्य किया गया है तो वही आग से लाखों रुपयों का नुकसान सामने आया है ।