एरोड्रम क्षेत्र में उत्पात मचा गाड़िया जलाने वाले पुलिस की गिरफ्त में
इंदौर एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पेट्रोल निकालने के बाद माचिस से गाड़ी में आग जला कर फरार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर घेराबंदी कर धर दबोचा जिनके पास से धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र मैं पिछले दिनों पेट्रोल निकालने वाली गैंग दुवारा हत्या जैसे संगीन मामले को अंजाम दिया था फिर वेसी ही गैंग क्षेत्र में सक्रिय है जिनके दो बदमाशों ने पेट्रोल निकालने के बाद गाड़ी में आग लगा दी घटना क्षेत्र के सोमानी नगर में पिछले दिनों बदमाश द्वारा देर रात पेट्रोल निकालने के बाद माचिस से गाड़ी में आग लगा दी गई थी जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा टीम गठित कर तुषार जावरे और तन्मय ठाकुर नामक तो बदमाशों को धर दबोचा गया जो कि आए घर के बाहर खड़े वाहनों से पेट्रोल चुरा कर अपनी वाहनों में डाल लेते थे जिसके बाद देर रात तक शहर में अययाशी किया करते थे ।
फिलहाल पुलिस ने दोनों ही बदमाशों को पकड़ कर सलाखों के पीछे कर दिया है और उनसे अन्य वारदातों के मामले में पूछताछ की जा रही है।