एलआईजी ग्रीन बेल्ट पर चले हथोड़े, नहीं काम आयी कोई भी दलील
इंदौर। के एलआईजी लिंक पर निगम की टीम एक अवैध निर्माण को हटाने पहुँची जहाँ निर्माण करने वाले भूस्वामियों द्वारा कई घंटों तक जदोजहद चलती रही , तीखी नोक झोंक के बीच भू स्वामियों ने पहले तो निगम के अधिकारियों पर साठगांठ का आरोप लगाया और भू स्वामियों के कहना था कि कॉलोनी में रहने वाले एक असामाजिक तत्व जिसने कई जगह अवैध कब्जे कर रखे है उसने निगम में झूठी शिकायत करके पूरे प्लाट पर बनई दुकानों को तुड़वा रहा है ,इस दौरन मोके पर मौजूद लोगों से निगम अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोक हुई ,जिसके बाद एक हाई कोर्ट का कागज बताते हुए कार्यवाही को रुकवाया लेकिन निगम के अधिकारियों ने जब हाई कोर्ट में उस स्टे जैसे दिखने वाले जैसे कागज को खंगाला गया तो वह स्टे नही था ,जिसके बाद निगम के अधिकारियों ने फिर से अतिक्रम की कार्यवाही को शुरू किया।
लेकिन गोर करने वालो बात है कि पूरे एलआईजी लिंक रोड पर कई अवैध निर्माण है और जिससे कई बार हटाने गए निगम कर्मचारियों को रहवासियों के गुस्से का सामना करना पड़ता है।
निगम अधिकारी ,,वैभव देवल झोन 8