एसएसपी इंदौर के ख़िलाफ़ पूर्व विधायक पटेल ने खोला मोर्चा, प्रेस वार्ता बुला कर बोले ‘ एसएसपी का जनता से व्यवहार अच्छा न जनप्रतिनिधियों से, कानून व्यवस्था पर ज़ीरो पकड़, उनसे अच्छा लाइनअप तो मैं जानता हूं, सुनवाई नहीं हुई तो धरने पर बैठूंगा व हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ूंगा ‘
सत्यनारायण पटेल, पूर्व विधायक, कांग्रेस
इंदौर। राजनेताओं और पुलिस के बीच की खींचतान ने आज सार्वजनिक रूप ले लिया, एक मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने इंदौर एसएसपी पर कार्यवाही करने का दबाव बनाया , जब सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने मीडिया को बुला कर मोर्चा खोल दिया।
मीडिया को बुला कर मामले की जानकारी देते हुए पटेल ने बताया कि ‘ मैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फोन पर आजाद नगर थाने पर ट्रक चोरी के संबंध में एफ आई आर करने हेतु आग्रह किया गया जिसमें मैंने पूर्व में भी थाना प्रभारी श्री संजय शर्मा से आग्रह किया था परंतु थाना प्रभारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिस पर पूर्व विधायक पटेल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं कभी किसी अपराधी व गलत काम के लिए नहीं आता मैं हमेशा जनता की सेवा करते आया हूं व सही आदमी की मदद करता हूं।
3 अक्टूबर 2019 को पार्थ इंटरप्राइजेज का ट्रक नंबर एमपी 09 एचएच 7270 चोरी होने का आवेदन गौरव साहू द्वारा आजाद नगर थाने पर दिया गया जिसके पश्चात वाहन मालिक ड्राइवर वह मैकेनिक वह सभी संबंधित के बयान होने के बावजूद भी आज दिनांक तक एफ आई आर रजिस्टर नहीं हुई है पूर्व में भी इसी प्रकार एक वरिष्ठ नागरिक श्री नरेंद्र जोशी निवासी पिंक सिटी पर दिल्ली के व्यक्ति द्वारा ₹3800000 की धोखाधड़ी की गई थी जिसमें प्रार्थी नरेंद्र जोशी ने 22 जुलाई 2019 को आवेदन दिया था जिसके पश्चात पूर्व विधायक पटेल व ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी को कई बार अनुरोध किया काफी टालम टोल के बाद एफ आई आर की गई पुलिस प्रशासन की ऐसी लापरवाही व आमजन को बार-बार परेशान करते रहे तो मैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के खिलाफ धरने पर बैठूंगा।’
इसमें कोई दो राय नहीं है कि चूंकि मामला कांग्रेस के पूर्व विधायक का है इसीलिए हंगामा होना निश्चित है , ऐसे में भाजपा के नेता भी मौके को भुनाना नहीं भूलेंगे, फिलहाल इस पूरे मामले ने एसएसपी की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं।