इंदौर
एसएसपी ने ली सभी स्कूल संचालकों की बैठक, स्कूल बसों की हालत पर जताई नाराज़गी
इंदौर – बच्चे की सुरक्षा को लेकर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा ने ली , स्कूल बस संचालको की बैठक, 40 से अधिक स्पीड पर बसों को संचालित करने पर दी स्कूल बस संचालको को एसएसपी ने हिदायत, पिछली घटनाओ से सबक लेते हुए एसएसपी में इंदौर शहर के सभी स्कूल संचालको को बुलाया बैठक में।