एसपी की बीवी की गाड़ी से हुआ हादसे, गाड़ी में एसपी की बेटी थी, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से बात करवाकर मामूली धाराओं मर दर्ज किया मामला, पीड़ित युवती एसएसपी जनसुनवाई में पहुँची
पीड़ित महिला
रुचि वर्धन मिश्र एसएसपी
इंदौर – सोमवार सुबह सत्यसाई चौराह पर दो तेज गति से आ रही मारुति स्विफ्ट कार की भिड़ंत हो गई, बताया जा रहा है कि गाड़ी में बैठी लड़की एसपी राजेश हिंगकर की लड़की थी। गाड़ी का नम्बर शशि हिंगरकर के नाम से रजिस्ट्रर है।
जिस समय एक्सीडेंट हुआ उस समय गाड़ी को ड्राइवर चला रहा था लेकिन पीछे सीट पर डॉक्टर बैठी थी जो कि राजेश हिंगरकर एसपी की बेटी बताया जा रही है जिस समय हादसा हुआ था उस समय दोनो गाड़िया आपस मे टकराई थी मौके पर पुलिस के कुछ अधिकारी पहुच गए थे और दोनो पक्ष की क्रॉस रिपोर्ट भी दर्ज कर दी जिसमे फरयादी दीपिका जैन मंगलवार जनसुनवाई पर पहुँची थी जहाँ उन्होंने एसएसपी महोदय को आवेदन दिया और फरयादी का कहना था कि एक्सीडेंट के समय पुलिस के कुछ जवान आये वैसे ही ड्राइवर द्वारा फोन लगा कर किसी से बात करवादी गई जिससे पुलिस जवानों ने फरयादी की एक न सुनी और गलती दूसरे पक्ष के होने के बाद भी दोनो की क्रॉस रिपोर्ट कर दी।