एसपी के नाम से धोखाधड़ी मामले में उन्हीं के क्षेत्र के थाने परदेशीपुरा में आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, टीआई को नोटिस तो एक एसआई व तीन कांस्टेबल सस्पेंड
इंदौर। कुछ दिनों पहले इंदौर एसपी पूर्व युसूफ कुरैशी के नाम से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय से 10 लाख की मांग करने वाला राजस्थान से पकड़ा गया नटवरलाल एसपी के ही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना परदेशीपुरा में थाट से सिगरेट पीता नजर आया जिस पर खासा बवाल मच गया ।
वीडियो के सामने आने पर आईजी इंदौर ने जांच के आदेश दिए तो वहीं एसपी यूसुफ कुरैशी ने परदेसी पुरा थाने पहुंचकर मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना इंचार्ज राहुल शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया , वहीं एस आई कमल किशोर, कांस्टेबल राहुल हुंदे, विशाल जादौन व राजू दवाने को सस्पेंड कर दिया गया।
जिस मामले में जिसमें आरोपी ने खुद शहर के एसपी का नाम इस्तेमाल कर विधायक से पैसे मांगने का दुस्साहस किया उसी मामले में उन्हीं के क्षेत्र में आने वाले थाने में उसी आरोपी को थाना परिसर में सिगरेट पिलाने की घटना से सब स्तब्ध हैं ।