Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

एसपी ख़ुद निकले इंदौर की सबसे संक्रमित तंग गलियों में लोगों को समझाने, लॉक डाउन बढ़ने के बाद आज़ाद नगर की तंग गलियों में एसपी की गाड़ी देख चौंक लोग

Indore SP East – Yusuf Qureshi on Patrol midst congested streets of Azad Nagar Indore where multiple cases of Infection was Found

Indore.लॉक डाउन बढ़ने के साथ इंदौर पुलिस ने तुरंत अपने मोर्चे को और सुदृढ़ कर लिया है, इसी क्रम  में पुलिस अधीक्षक (पूर्व ) श्री मो.यूसुफ क़ुरैशी और उनकी टीम द्वारा कॅरोना प्रभावित क्षेत्रों में दौरा कर लोगों को लगातार समझाइश दी ,  आज पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर और थाना प्रभारी आजाद नगर के साथ आजाद नगर की करोना प्रभावित बस्तियों की तंग गलियों में दौरा करके लोगों को समझाइश दी कि लोग घरों में ही रहे और करोना के संक्रमण से बचें।लगातार हाथ धोने की आदत डालें ,एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस बना कर रहे,क्षेत्र में अगर स्वास्थ्य कर्मी सर्वे करने आते हैं उनका सहयोग करें उनके प्रति सम्मान की भावना रखें ।

साथ ही उन्होंने बताय की किसी भी व्यक्ति में यदि करोना से मिलते जुलते लक्षण पाए जाते हैं तो इसकी तत्काल सूचना दें ,आपकी दैनिक जरूरतों के सामान आपको घर पहुंचा दिया जाएगा इसलिए अनावश्यक घर से ना निकलें अथवा आपस में भाईचारे से रहे और एक दूसरे की मदद करें।

साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को भी चेताया कि आप के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी क्योंकि आपकी लापरवाही दूसरों के लिये मुसीबत बन सकती है,स्वयं पुलिस अधीक्षक ने अपनी स्वयं की गाड़ी के लाउड हैलर से क्षेत्र में अनाउंस कर के लोगों को चेताया, अचानक एसपी की गाडी तंग गलियों में देख कर लोग भी भौचक्के रह गए।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker