शायमली : एस पी अजय कुमार ने कसी एक और चूड़ी, तबादले कर मज़बूत टीम बनाई
जनपद शामली के पुलिस कप्तान ने पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जनपद में तैनात 8 उप निरीक्षकों को फेरबदल करते हुए अलग-अलग जगह तैनाती दी है। पुलिस कप्तान अजय कुमार द्वारा पुलिस विभाग में लगातार बदलाव से हड़कंप मचा हुआ है। वही जनपद में पुलिस के प्रति आम लोगों का विश्वास बढ़ा है, और अपराध नियंत्रण करने में काफी सफलता मिली है। उपनिरीक्षक अजय कसाना को चौकी प्रभारी चौसाना थाना झिंझाना से चौकी प्रभारी कैराना इमामगेट,
उप निरीक्षक बीनू सिंह को चौकी प्रभारी इमामगेट कैराना से चौकी प्रभारी चौसाना थाना झिंझाना,
उप निरीक्षक रविंद्र कुमार चतुर्वेदी को पुलिस लाइन से शामली कोतवाली,
उप निरीक्षक बाबू राम सिंह को पुलिस लाइन से शामली कोतवाली,
उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह यादव को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी एलम थाना कांधला,
उप निरीक्षक सत्यनारायण दहिया को थाना झिंझाना से चौकी प्रभारी ऊन थाना झिंझाना,
उप निरीक्षक नंदकिशोर को थाना गढ़ी पुख़्ता से अस्थाई चौकी प्रभारी अकबरपुर सुनहेटी थाना कैराना,
उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कचहरी थाना कैराना में तैनाती दी गई है।
इस बदलाव से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस विभाग मे बेहद सोच समझकर हो रहे तबादलों से विभाग के काम में जहां स्फूर्ति देखी जा रही है, वहीं आम जनता के काम तेजी से निपटाए जा रहे हैं।साथ ही, लापरवाह पुलिस विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ जनपद शामली के पुलिस कप्तान द्वारा कार्रवाई से पुलिस विभाग अपनी ड्यूटी के प्रति बेहद सजग नजर आ रहा है।