ऑनलाइन सट्टा जुआ प्रमोट करने वाले शाहरुख, विराट कोहली और रोहित शर्मा के खिलाफ इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर, सभी ऐसे प्लेटफॉर्म को बंद करने की अपील, लाखों युवाओं को लग रही लत
इंदौर के वरिष्ठ हाईकोर्ट अधिवक्ता विनोद द्विवेदी द्वारा समय समय पर जनहित के मुद्दे जिम्मेदारों के ध्यान में लाते रहते हैं,इस बार उन्होने ऑनलाइन गेम्स रमी और अन्य वित्तीय लाभ का लालच देने वाले विज्ञापनो के खिलाफ बीड़ा उठाया है, दरअसल इन दिनों शाहरुख खान , अक्षय कुमार , विराट कोहली, धोनी और रोहित शर्मा जैसे सितारे विभिन्न टीवी चैनल पर ड्रीम 11, a 23 जैसे समूहों के लिए जुएं, सट्टे,रमी और अन्य वित्तीय लाभ का झांसा देने वाले विज्ञापन की ब्रांडिंग कर युवाओं और किशोरों को निशाना बना रहे हैं,इस गंभीर मामले में इंदौर के अधिवक्ता विनोद द्विवेदी ने संबंधित सितारों अक्षय कुमार , महेंद्र धोनी , रोहित शर्मा , शाहरुख खान और विराट कोहली को नोटिस भिजवाए है और उच्च न्यायालय जबलपुर और सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में जनहित याचिका दायर की है वही अधिवक्ता ने इस याचिका के माध्यम से ऑनलाइन जुएं और गेम्स को बन्द किया जाए इन ऑनलाइन जुएं और गेम्स से पिछले एक हफ्ते में तीन लोगों द्वारा सुसाईड किया जा चुका है, अगर इन ऑनलाइन गेमों बंद नही किया गया तो आने वाले दिनों में ना जाने कितने लोग अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेंगे ।
बाइट – विनोद द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता,