Madhya Pradesh
ओवरलोड लोड बस से गिरा वृद्ध, मौत, रोज़ हो रहे सड़क हादसे, क्या सिर्फ जागरूकता ही काफ़ी ?
आबिद , मृतक के परिजन
इंदौर – सड़क दुर्घनाएं लग़ातर सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर देपालपुर रोड पर बताया जा रहा है कि देपालपुर के रहने वाले 55 वर्षीय अब्बास अली से बस से गिरने के कारण मौत हो गई अब्वास अली के परिजनों ने बस संचालक पर आरोप लगाए की वह देपलापुर से इंदौर के लिए बस में बैठे तो बस अवरलोड थी जिसके कारण वह चलती बस से नीचे गिर गए और उन्हें इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
जहाँ उनकी मौत हो गई वही बताया जा रहा है कि अब्बास अली के परिजनों को बस ऑपरेटर के द्वारा रोजना धमकाया जा रहा है पुलिस को गाड़ी के बारे मे जानकारी नही दे या फिर जिस गाड़ी से हादसा हुआ उसकी जगह दुसिरी गाड़ी की जानकारी पुलिस को दी जाए फिलहल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।