एक्सटेंशन नाबालिक को जुलूस निकालते हैं वह मारते पुलिस के विजुअल
अब बात इंदौर के सिंघम की।। दरअसल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर मैं लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर आखिर पुलिस क्यों फेल है।। इस बात का सबूत पेश करती है यह तस्वीरें
क्योकि इंदौर के चंदन नगर इलाके जहां पर सबसे ज्यादा कुख्यात अपराधी रहते हैं।। उस इलाके में पुलिस ने शातिर बदमाशों की बजाय वाह वाही लूटने के लिए एक नाबालिक बच्चे का जुलूस निकाल दिया।। यही नहीं उसे हथकड़ियों में जकड़आ गया और उसकी सरेराह डंडों से पिटाई भी की गई ।। जबकि नाबालिगों को लेकर जूविनाइल ला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद सख्त है।। ये है इंदौरी सिंघम जिन्हें इलाके में कुख्यात बदमाश नजर नहीं आते लेकिन अपनी ताकत दिखाने के लिए यह किस जगह नाबालिक बच्चों को घर से उठाकर उनका जुलूस निकाल रहे हैं इससे आप साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि इंदौर में कानून व्यवस्था की क्या हाल होंगे।। एक्सटेंशन नाबालिक को जुलूस निकालते हैं वह मारते पुलिस के विजुअल।। इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र जहां पर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में एक नाबालिक को सह आरोपी बनाया।। गंगा धाम इलाके में शनिवार की रात पुलिस बल पहुंचा और उन्होंने उस नाबालिक को घर से उठाया और उसके बाद सरे राह सिंघम उस नाबालिक पर लगातार डंडे बरसाते रहे ।।जबकि नाबालिक स्कूली छात्र है जो घटना का सह आरोपी था।। परिजनों का आरोप है कि नाबालिग को आपसी विवाद के चलते हैं झूठी शिकायत कर फसाया गया था।। लेकिन सिंघम इस बात की परवाह करने वाले थे ।।
एक्सटेंशन नाबालिक को जुलूस निकालते हैं वह मारते पुलिस के विजुअल।।
बाइट नाबालिक के भाई का
पुलिस को अपने अधिकारीयो को दिखाना था कि लिहाज़ा बिना कानून की परवाह किये वह सिंघम की तरह सड़क पर पेश आ रही है ।। जिसके चलते लिहाजा पुलिस ने एक नाबालिग का ही जुलूस निकाल दिया।। जबकि जूविनाइल ला साफ कहता है की पुलिस को नाबालिग से पूछताछ करते हुए खास एहतियात बतानी चाइए।। यही नहीं उसे हथकड़ी में नहीं जकड़ा जा सकता ।।मारपीट तो कतई नहीं की जा सकती।। लेकिन यहां तो नियमों के विपरीत ही हुआ ।।उस नाबालिक को ना सिर्फ हथकड़ियों में जकड़ आ गया,, बल्कि उसे सरे रहा पीटते हुई चंदन नगर पुलिस थाने ले गई।। अब मामले में पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस मामले की शिकायत मानव अधिकार आयोग और बाल संरक्षण विभाग को दर्ज कराएगा ।। लेकिन इंदौरी सिंघम ओं का यह रूप देख कर आसपास के रहने वाले लोग भी चौक गए क्योंकि अगर पुलिस कुख्यात बदमाशों की जगह नाबालिगों पर जोर आजमाइश करती रही तो अपराध कैसे रूक पाएंगे।। एक्सटेंशन पुलिस का नाबालिक जुलूस निकालते हैं