Madhya Pradesh
कई दिनों बाद जनसुनवाई हुई तो 100 से अधिक शिकायतकर्ता पहुंचे डीआईजी कार्यालय, धोखाधड़ी, ठगी इत्यादि की शिकायतें सबसे ज़्यादा
प्रति मंगलवार पुलिस जनसुनवाई का आयोजन किया जाता रहा है पिछले दिनों त्योहारों और बारिश के कारण पुलिस जनसुनवाई नही हुई थी ,अतः आज जब पुलिस जनसुनवाई हुई तो बड़ी संख्या में फरियादी पुलिस के पास शिकायते लेकर पहुचे , इन शिकायतों में सब से अधिक जमीन की धोखाधड़ी , ठगी सहित अन्य तरह की शिकायत लेकर पहुचे , फिलाहल इस तरह की 100 से अधिक शिकायत पुलिस जनसुनवाई में फ़रियादी लेकर पहुचे , जिस पर एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वशन दिया है।