इंदौर
कमलनाथ के बयान पर कैलाश का पलटवार, बोले : कमलनाथ को कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं, उनकी खुद की सरकार जुगाड पर है

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
इंदौर।कमलनाथ के आइए ओर गिराइए सरकार वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार,अहंकार रावण का भी टिका नही ओर अहंकार कमलनाथ का भी नही रहेगा।
कमलनाथ के भाजपा को रिजेक्ट करने वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा –
कमलनाथ को कुछ भी बोलने का अधिकार नही है क्योंकि कमलनाथ की खुद की सरकार जुगाड़ की सरकार है ।
हरियाणा में हमारे पास बहुमत है, पार्टी से बगावत करके जो निर्दलीय खड़े हुए थे वह सब हमारे साथ आ गए है हमारे साथ स्पष्ट बहुमत है और हम सरकार बना रहे है ।
दुष्यंत चौटाला हमारा समर्थन करते है तो पार्टी हाईकमान उनसे बैठकर चर्चा करेगा,सभीज भाजपा का वोट शेयर बड़ा है इसलिए भाजपा की लोकप्रियता में कमी नही आई है और ये गलतफहमी किसी नेता को हो तो वे इस गलतफहमी को सुधार ले।