Madhya Pradesh
करंट लगने से मौत , परिवार वालों का आरोप मौत संदिघ्ध है : लसूड़िआ थाना क्षेत्र

Video Player
00:00
00:00
सतीश, मृतक का परिजन
इंदौर के लसुडिया थानां क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि राजेश बस बेल्डिंग का काम करता था और उसी दौरान उसको करंट लग गया करंट इतना तेज था कि युवक राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कि जानकारी जब मृतक के परिजनों को लगीं उंन्होने इसे संधिक्त मौत बताया परिजनों का कहना था कि युवक की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी कोई भी नही दे रहा है। वही कोई इसको गिरने से मौत बता रहा तो कोई करंट लगने से मौत बता रहा है फिलहल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।