Madhya Pradesh
कलेक्टर जनसुनवाई में आये 180 आवेदन, अधिकतर प्लाट पर कब्ज़े से संबंधित
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशानुसार आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, सुश्री नेहा मीना द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में आज 180 आवेदन आये। यह प्रकरण सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन पर अवैध कब्जा, शिक्षा का अधिकार, शिक्षा शुल्क से मुक्ति, बिजली बिल, बीपीएल राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, स्वास्थ्य विभाग में बीमारी सहायता योजना, मारपीट, प्लाट पर अवैध कब्जा, बैंक से स्वरोजगार ऋण की स्वीकृति से संबंधित थे। परीक्षण उपरांत इन प्रकरणों को संबंधित विभाग में एक माह के भीतर निराकरण करने हेतु प्रेषित कर दिया गया। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख भी थे।