कल निकलेगी इंदौर की ऐतिहासिक गेर यात्रा, पुलिस और प्रशासन ने दौरा कर कसी कमर, 1500 जवान और ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
बाईट – रूचिवर्धन मिश्र – डीआईजी – इंदौर
इंदौर – देशभर में शहर की पहचान बन चुकी रंगारंग गेर इस बार कुछ खास होगी। हर वर्ष की तरह इस साल भी रंगपंचमी को हजारों किलो गुलाल और रंग-बिरंगे पानी से लाखों लोग होली खेलेंगे। वर्षों पुरानी परंपरा के लाखों लोग साक्षी बनेंगे। साथ ही इसे देखने खासतौर पर इस बार यूनेस्को की टीम राजबाड़ा पर मौजूद होगी। इस बार भी टोरी कॉर्नर रंगपंचमी महोत्सव समिति, रसिया कॉर्नर, संगम कॉर्नर चल समारोह, मॉरल क्लब के अलावा हिंद रक्षक संगठन और माधव फाग यात्रा निकालेगी। इस परंपरागत गेर को लेकर आईजी डीआईजी ने अपने पुलिस अधिकारियों के साथ गैर मार्ग का दौरा किया है। डीआईजी रूचिवर्धन मिश्र के मुताबिक रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर मार्ग का दौरा किया गया है 1500 से ज्यादा जवान गैर कि सुरक्षा में लगे रहेंगे। इस दौरान ड्रोन और वाच टावर से भी हुड़दंगियों पर नज़र रखी जाएगी। वही कोरोना वायरस को लेकर भी जिला प्रसाशन ने एडवाइजरी जारी की है जिसके तहत जिन लोगों को सर्दी खासी कि परेशानी है वे घर पर रहे गैर में शामिल ना होवें।