कल बटेगा शिव – राज, पांच मंत्री लेंगे शपथ, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह और गोविंद राजपूत की वापसी
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार का बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का गठन कल होने जा रहा है। मंगलवार को होने वाले इस गठन में केवल 5 से 6 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। यद्यपि राजभवन ने शपथ समारोह की पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इनमें से सिंधिया खेमे के तीन पूर्व विधायक तुलसी सिलावट, गोविन्द राजपूत और प्रधुम्न सिंह तोमर, जो कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके हैं, शिवराज के नये मंत्रियों के रूप में शपथ ले सकते हैं। इनके अलावा गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा और भूपेन्द्र सिंह का नाम भी संभावित मंत्रियों में बताया जा रहा है। कांग्रेस से बगावत करने वाले वरिष्ठ नेता बिसाहूलाल सिंह का नाम भी चर्चा में है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान का यह छोटा मंत्रिमंडल होगा। इसके बाद 3 मई के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा – साभार, अग्निबाण न्यूज़