कविता पाटीदार को राज्यसभा का उम्मीदवार देने पर बोले संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर : यह सौभाग्य की बात, कविता ने संगठन को आगे बढ़ाया
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का बयान— राज्य सभा का उम्मीदवार कविता पाटीदार को बनाए जाने पर कहा यह सौभाग्य की बात है खासतौर महू के लोगों के लिए सम्मान की बात है कविता पाटीदार का नाम संगठन ने आगे बढ़ाया है।
कविता पाटीदार को राज्यसभा का उम्मीदवार देने पर बोले संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर : यह सौभाग्य की बात
इंदौर बहुआयामी क्षेत्र में लगातार बेहतर काम कर रहा है मुझे लगता है,इंदौर हर क्षेत्र में देश में नंबर वन होगा।
इस बार भी 16 के 16 महापौर बीजेपी के होंगे।
हमारे यहां के निर्णय संगठन सामूहिक रूप से लेता है संगठन जिसका भी नाम लेंगे उसे जिताने का काम हम सभी कार्यकर्ताओं का होगा।
इंदौर गौरव दिवस मनाने का उद्देश्य मां देवी अहिल्या के सदगुण इंदौर के लोग अपनाएं इसी उद्देश्य से मनाया जा रहा है। सामाजिक क्षेत्र सांस्कृतिक क्षेत्र आधारित क्षेत्र क्षेत्र क्षेत्र में मां देवी अहिल्या के गुण को अपनाएं।
ज्ञानवापी के मुद्दे को लेकर कहा देश संविधानिक व्यवस्था से चलता है। तथ्य प्रमाण जिसके पक्ष में गवाही देंगे उसका पालन हम लोग करेंगे।