कांग्रेसी नेता सोंटा की अन्य शिकायतों पर भी प्रकरण दर्ज, लगातार हो रहे चौंका देने वाले ख़ुलासे, पुलिस लगातार कर रही छापेमारी
संजय शुक्ला , थाना प्रभारी , भवरकुआ , इंदौर
इंदौर – तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में लड़कीं के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने वाले कांग्रेस नेता सवर्ण सिंह उर्फ सोंटा के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही है। जहा सवर्ण सिंह उर्फ सोंटा के खिलाफ दो दिन पहले एसएसपी को शिकायत की थी, उसी शिकायत के आधार पर भवरकुआ पुलिस ने फरियादी मनजीत सिंह छाबड़ा की शिकायत पर सवर्ण सिंह उर्फ सोंटा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की, पिछले दिनों फरियादी मनजीत सिंह के पति ने एसएसपी को शिकायत की थी।
फरियादी के द्वारा बताया गया कि सवर्ण सिंह उर्फ सोंटा से तकरीबन बीस लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन काफी सालो तक ब्याज और पैसे तकरीबन 50 लाख रुपये देने के बाद भी सवर्ण सिंह उर्फ सोंटा परेशान कर रहा है।
अतः पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए , कांग्रेस नेता सवर्ण सिंह उर्फ सोंटा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शूरु कर दी है, पिछले कुछ दिनों से सवर्ण सिंह उर्फ सोंटा की लगातार शिकायते थाने पर मिल रही थी, और उन्ही शिकायतों के आधार पर पुलिस सवर्ण सिंह उर्फ सोंटा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। फिलहाल राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण सवर्ण सिंह उर्फ सोंटा को पुलिस गिफ्तारी नही कर रही है। फिल्हाल अब देखना होगा की स्वर्ण सिंह उर्फ सोंटा को पुलिस कब सालाखो के पीछे धकेलती है।