कांग्रेस का चुनावी माहौल में इंदौर वासियों से एक और वादा : 162 वैध की गई कॉलोनियो का नियमितीकरण होगा
इंदौर – कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 162 कॉलोनी को अवैध किया गया है साथ ही निकट भविष्य में अवैध कॉलोनियों का नियमितीकरण नियम अनुसार प्राथमिकता के साथ किया जाएगा परंतु इन सबसे अलग एवं हम सवाल यह है कि कालोनियों के रहवासियों के पास उनकी संपत्ति के मालिकाना हक के दस्तावेज नहीं है।
जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय बाकलीवाल मीडिया समिति संयोजक रमेश द्विवेदी ने बताया कि कमलनाथ सरकार ने बड़ी संख्या में कॉलोनियों को वैद्य किया है कई कॉलोनियां सालों पहले बनाई गई है परंतु कई कॉलोनाइजर इस पचड़े से बचना चाहते हैं क्योंकि आयकर और अन्य उत्तरदायित्व उन पर निर्मित हो जाएगा सम व्यवहार आज का माना जाएगा साथ ही गाइडलाइन आज की लगी है ऐसी सारी झंझट ओं से मुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस स्टांप मुक्ति योजना चालू कराएगी जिससे विक्रेता की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी साथ ही अपने संगठन के माध्यम से ऐसी कालोनियों में सांसद विधायक एवं पार्षद तथा संगठन के पदाधिकारी के माध्यम से शिविर लगा कर कम से कम खर्च पर संपत्ति के स्वामित्व के दस्तावेज बनाए जाएंगे यह दस्तावेज पेश प्रचलित कानून के अनुसार बनवाए जाएंगे ताकि वित्तीय संस्थाओं से आवश्यकता पड़ने पर स्वामित्व पर ऋण भी प्राप्त किया जा सके।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस संपत्ति में पति और पत्नी संयुक्त रूप से स्वामी बनना चाहेंगे या मूल मालिक के निधन पर उनकी लीगल वारिस बनना चाहेंगे उनके लिए आवश्यक कार्रवाई विधि सम्मत कराए जाएंगे
इसके लिए कांग्रेस दृढ़ संकल्पित है कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी की प्राथमिकता में घोषणा पत्र में शामिल वचनों का अमली करण कराना प्राथमिकता में है इस हेतु कांग्रेस शहर इकाइयों के माध्यम से शिविर आदि भी लगाएगा।