कांग्रेस नगर निगम चुनाव प्रभारी विजयलक्ष्मी साधो का दावा : जिस वार्ड में 21 प्रत्याशी खड़े हो रहे हैं वहां कांग्रेस की स्थिति मजबूत, सर्वे और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद ही फाइनल किए जाएंगे पार्षद प्रत्याशियों के नाम
इंदौर में नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है, इसी कड़ी कांग्रेस के द्वारा पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ को इन्दौर नगर निगम चुनाव का प्रभार दिया गया गया (Vijaylaxmi Sadho Congress for Nagar Nigam Election) , अतः इसी कड़ी में आज इंदौर की प्रभारी विजयलक्ष्मी साधो ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मीडिया से भी बात की, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस हर वार्ड में मजबूत है और जो भी विनिंग कैंडिडेट रहेगा उसे कांग्रेस के द्वारा प्रत्याशी घोषित किया जाएगा वहीं जब विजयलक्ष्मी साधो से पूछा गया कि प्रत्येक वार्ड में 20 से 21 पार्षद दावेदार मौजूद है तो किस तरह से उनके बीच जो कंपटीशन चल रहा है उसका निदान कांग्रेस के द्वारा किया जाएगा इसको लेकर विजयलक्ष्मी साधो का कहना है कि वहां पर सर्वे टीम के साथ ही कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की राय शुमारी ली जाएगी और उसके बाद जो भी विनिंग कैंडिडेट रहेगा उसे कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाया जाएगा.
विजयलक्ष्मी साधो ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पिछले दिनों जिस तरह से ठेला लेकर सामान इकट्ठा किया गया था उसको लेकर भी बयान बाजी की और उसे मात्र नौटंकी बताया साथ ही विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नौटंकी देख रही है और आने वाले चुनाव में जनता जरूर बीजेपी को सबक सिखाएगी।
बाईट – विजयलक्ष्मी साधौ, पूर्व मंत्री एवम कांग्रेस नेत्री