काबीना मंत्री साले मोहम्मद ने ईद और पर्यावरण दिवस की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
अपने गांव भागू गांव में नमाज की अदा
राजस्थान वासियो से एक घर में एक पौधा लगाने की अपील
ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे सके।
ईद-उल-फितर का त्योहार आज पूरे देश में जोश व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर तरफ ईद की बधाई देने का सिलासिला जारी है। आज केबिनेट मिनिस्टर साले मोहम्मद ने पुरे प्रदेशवासियो को ईद-उल-फितर की शुभकामनाये दी। मंत्री साले मोहम्मद ने अपने गांव भागू के गांव में ईद की नमाज अदा की प्रदेश में खुशहाली की कामना की। मंत्री साले मोहम्मद के गांव में आज दिन भर ईद की बधाईया देने का ताता लगा रहा। मंत्री साले मोहम्मद ने कहा की 30 दिन भीषण गर्मी में रोजेदारों ने रोजे रखे उन सभी को मुबारकबाद दी। आज बहुत खुसी का दिन है ईद का त्यौहार है। मंत्री साले मोहम्मद ने आने वाला समय प्रदेश में खुशिया लाये। इसके साथ ही मंत्री साले मोहम्मद ने पर्यावरण की शुभकामनाये दी। सभी राजस्थान वासियो से अपील की एक घर में एक पौधा जरूर लगाए ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे सके।