कितना सुस्त है इंसाफ – फ़रियादी 10 वर्ष का था जब उसकी ज़मीन पर कब्ज़ा हुआ, आज 55 साल का हुआ तो कोर्ट ने कब्ज़ा करने वाले के ख़िलाफ़ दिए इंदौर की लसूड़िया पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश
संतोष दुद्धी, थाना प्रभारी
इंदौर आए दिन धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन एक मामला ऐसा भी था जहां 45 साल पहके महज 10 वर्ष की उम्र में करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा जमाए बैठे आरोपी पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के निपानिया गांव का है जहां कृषि भूमि पर सन 1975 में अनवर पटेल ने अपना मालिकाना हक बता कर कब्जा कर लिया था, और उसके फर्जी दस्तावेज भी तैयार कर लिए थे, पिछले 45 सालों तक फरियादी धापू बाई ने न्यायालय कोर्ट के चक्कर काटने के बाद फरियादी के पक्ष में न्यायालय मे फैसला सुनाते हुए अनवर पटेल पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और कब्जा करने के लिए पुलिस को प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए, इस प्रकरण के आखिरकार 45 साल बाद पुलिस ने अनवर पटेल पर प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी कि अनवर पटेल ने जब कब्जा और फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए तब अनवर पटेल की उम्र 10 वर्ष थी, फिलहाल पुलिस इस पूरे फर्जीवाड़े में जुड़े तत्कालीन पटवारी और अन्य सदस्यों की भी भूमिका की जांच कर रही है।