किन्नरों का आज़ाद नगर सीएसपी ऑफिस पर जमकर हंगामा, ज़बरन लड़के से किन्नर बनाया, घर आया तो पीटने लगे
इंदौर के आजाद नगर थाने पर जमकर किन्नरों ने हंगमा किया , बताया जा रहा है कि आजाद नगर में रहने वाले गजेंद्र नांमक किन्नर को कुछ किन्नर उठा ले गए और जमकर पीटा ।
गजेंद्र पहले ऐसा नही था ,तकरीबन चार साल पहले सपना नामक किन्नर उसे घर से बहला फुसला कर ले गई और जब चार साल बाद वह वापिस आया तो किन्नर बन गया , किन्नर बनने के बाद वह गजेंद्र से गुंजन हो गया ,वही जब भी गजेंद्र घर आता तो पीछे से यह किन्नर भी आ जाते और उसके साथ मारपीट करते ।
आज दोपहर में भी गजेंद्र घर आया तो यह किन्नर घर पर आ गए और उसके साथ जमकर मारपीट की तथा उसे एमआर टेन इस्थित किसी मकान पर ले गए जहा उसके साथ मारपीट की ,वही किन्नर बन गए गजेंद्र ने आरोप लगाए की उसे नशे की इंजेक्शन दे कर उसे किन्नर बनाया गया और परिवार के साथ जब भी रहने आता तो यह लोग मारपीट करते है फिलहल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।