किसानों की सोयाबीन की फसल खराब होने के बाद अब फसल बीमा से उम्मीद
देपालपुर- सोयाबीन का उत्पादन कम होने से देपालपुर क्षेत्र के किसानों को दोहरी मार पड़ी है।इस वर्ष किसानों को वर्षा आरंभ होने के टाइम पर उम्मीद थी कि यह साल किसानों के लिए अच्छा साबित होगा समय बीतने के साथ-साथ सोयाबीन के लिए अच्छा पानी गिर रहा था 2 महीने बीतने तक किसानों को अच्छी उम्मीद थी की पैदावार बंपर मिलेगी लेकिन अंत में इंद्र देवता नाराज होने के कारण ऐसे बरसे कि किसानों को अपनी फसल समेटने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है खेतों में कहीं-कहीं रास्ते नहीं होने से खड़ी सोयाबीन व कटी हुई सोयाबीन को खेतों से बाहर करने एवं थ्रेशिंग कार्य करने में बहुत कठिनाई हो रही है लगातार वर्षा के कारण जहां फसलें खराब हुई एवं उत्पादन में भारी गिरावट आई साथ ही दागी होने के कारण मार्केट में भी आधी कीमत रह गई एवं कटाई निकलाई में डबल से अधिक मजदूरी देना पड़ रही है इससे खेती की लागत में अधिक वृद्धि हुई जिससे किसानों को आर्थिक हानि झेलना पड़ रही है एवं लाभ मिलने के बजाय घाटा हो रहा है वहीं जहां सोयाबीन साडे तीन से चार हजार रुपए की बिकना चाहिए वहां दागी होने के कारण 1500 से ₹2000 तक ही बिक रही है क्षेत्र के किसानों ने शासन प्रशासन से फसल बीमा शीघ्रता शीघ्र दिलवाने की मांग धर्मराज पटेल जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामचंद्र पटेल जल उपभोक्ता संस्था पूर्व अध्यक्ष गणेश प्रसाद पटेल ,गिरोता के रामेश्वर आंजना,विष्णु पटेल,शिव सिंह जाधव, महेंद्रसिंह ठाकुर, गंगाजलखेड़ी सरपंच प्रतिनिधि मांगूसिंह राठौर हरिसिंह राठौर, नांदरा सरपंच कल्याणसिंह तवर, सुभाष चौधरी ओम सेठ मुरली तवर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष नवीन पटेल गेहूंखेड़ी आदि ने की है