किसी के बेटों ने उसे घर से बाहर निकाला तो किसी की बहु करती है प्रताड़ित : पुलिस पंचायत में पहुंचे पीड़ित बुज़ुर्ग, अधिकारीयों ने तुरंत दिलवाई राहत
इंदौर। आज पुलिस ने सीनियर सिटिज़न सुनवाई में कई बुज़ुर्गों की मदद की , पहला मामले में 77 वर्षीय सीनियर सिटीजन द्वारा शिकायत की गई थी उनकी दोनों बेटे बहुत परेशान करते हैं, उन्हें जान से मारने की धमकी भी देते हैं ,उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी जमा पूंजी से मकान खरीदा था लेकिन दोनों बेटों ने उन्हें घर पर रखते नहीं है और उन्हें परेशान करते हैं , अपने घर से बाहर भी निकाल देते हैं दोनों पक्ष को समझ में बुलाकर समझाइश दी गई है.
दूसरे मामले में पुलिस पंचायत में 80 वर्षीय सीनियर सिटीजन ने अपनी व्यथा कुछ इस प्रकार बताइए कि उसने प्लाट खरीदने के लिए ₹90000 प्रॉपर्टी ब्रोकर्स को दिए थे लेकिन उसने आज दिनांक तक प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की है, उसे पैसे वापस करने का कहा तो उसने चेक दिए जो चेक बाउंस हो चुके हैं ,अगले बुधवार को प्रॉपर्टी ब्रोकर को बुलाया जाएगा।
वहीँ एक और मामले में बुजुर्ग महिला द्वारा शिकायत की गई थी बहू उन्हें बहुत परेशान करती है, उनकी भरण-पोषण की जिम्मेदारी उनकी पुत्री ने ले रखी है, उनकी पुत्री का तलाक हो चुका है इसके बाद भी बहू उन्हें परेशान करती है, पुत्री की नौकरी छूटने के कारण उनके भरण-पोषण में भी दिक्कत आ रही थी परंतु बहू उनसे बिजली के बिल और नल के बिल के पैसे मांगते हैं, उन्हें खाना भी नहीं देती है बहू को अगले बुधवार को बुलाकर समझाइश दी जाएगी।