कृषि मंत्री ओर राज्य सरकार ने हाल में एक नियम लागू करते हुए ऐसे छात्र जो कि इंटरेस्ट परीक्षा से नहीं गुजरे है उन्हें भी सीधा प्रवेश कोलेजो में दिया जाएगा.आदेश मिलते ही विरोध शुरू।
.कृषि महाविद्यालय इंदौर में प्रदेश के कृषि मंत्री के आदेश के बाद लगभग पूरे प्रदेश के कृषि कॉलेजों में दिए गए आदेश को गलत मानते हुए इसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है…
. दरअसल कृषि मंत्री ओर राज्य सरकार ने हाल में एक नियम लागू करते हुए ऐसे छात्र जो कि इंटरेस्ट परीक्षा से नहीं गुजरे है उन्हें भी सीधा प्रवेश कोलेजो में दिया जाएगा..आदेश की जानकारी मिलते ही छात्रों में लागू किए गए नियम का विरोध शुरू किया ओर पहले दिन विरोध स्वरूप कृषि मंत्री का पुतला जलाया ओर इसके दूसरे चरण में खून से खत लिखा बाद उसके अपनी मांग ओर शासन के आदेशों को निरस्त करने लिए भोपाल के जिम्मेदारों से बात की ओर अब इस आंदोलन की अगली कड़ी में कृषि कोलेज इंदौर के मुख्य द्वार पर अनिशिचित कालीन हड़ताल करते हुए धरना दिया है ..ओर मीडिया से बात करते हुए कहा को सरकार के तुगलकी फरमान पर हमारा आंदोलन फिलहाल जारी है ओर आने वाले समय में इस आंदोलन में इससे भी बढ़कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा..