Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
National News

केरेला में 23 साल की युवती में मिला खतरनाक निपाह वायरस

निपाह वायरस एक बार फिर केरला में तेहेलका मचा रहा है| २३ साल के एक युवक का सैंपल पुणे स्तिथ (एनआईवी) राष्ट्रीय विषाणु विज्ञानं संस्थान में भेजा गया था और परिणाम पॉजिटिव आये है| यह कॉलेज छात्र कोच्चि के एनार्कुलम का रहने वाला है| निपाह वायरस के चलते पिछले साल केरल में १७ लोगो की जान गई थी| राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कोच्चि के कलमसेरी अस्पताल में अलग वार्ड बनवाने की बात कही है| और इस गंभीर बीमारी से निपटने के लिए तजुर्बेदार विशेषज्ञों की टीम बुलवानने की बात कही |

स्वस्थ्य अधिकारियो ने वायरस के लक्षण भी बताये है, जैसे बुखार, सिर दर्द, उलटी आना, गले में दर्द, मासपेशियो में खिचाव का होना, निपाह के लक्षण है| ऐसा होते ही नज़दीकी अस्पताल में जाकर दिखाए| २३ वर्षीय छात्र चार दिन त्रिशूर में था और उसे भुखार आ रहा था| वह ६ लोगो के संपर्क में था और इन सभी पर नज़र रखने के आदेश है|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker