कोर्ट के मुंशी पर कोर्ट के बाहर ही बदमाशों ने धारदार हथियारों से कर दिया हमला, क्या बेखौफ हो चुके हैं शहर के बदमाश ?
बाईट- दिनेश चौहान घायल
इंदौर – इंदौर के जिला कोर्ट के वकील के यहां मुंशी का काम करने वाले कर्मचारी पर पुराने विवाद को लेकर कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे घर अवस्था में बड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां घायल का उपचार जारी है।
इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र स्थित जिला कोर्ट में वकील के कार्यालय में मुंसी का काम करने वाले दिनेश चौहान नामक युवक पर पुराने विवाद के चलते कोर्ट के बाहर बुलाकर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल द्वारा बताया गया कि पुराने मामले में विवाद को लेकर उसे कोर्ट के बाहर बुलाया गया और उज्जैन के रहने वाले गणेश देवड़ा वह इंदौर के कैलाश कबाड़ी नामक दोनों युवकों ने उस पर अचानक से धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसे घायल अवस्था में मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है वहीं घायल इलाज एम वाई हॉस्पिटल में जारी है उसे भर्ती किया गया है।