कोर्ट में झूठ बोलके निकलवा लिया समझौता पत्र , मजिस्ट्रेट की शिकायत पर एमजी रोड पुलिस ने मामला दर्ज कर वकील समेत तीन आरोपी घेराबंदी कर नर्मदा एक्सप्रेस से पकडे
इंदौर। उज्जैन कोर्ट में नौ साल पुराने मामले में सः फरियादी ने आठ उज्जैन निवासी आरोपियों के साथ मिलकर कोर्ट को गुमराह करते हुए समझौता करलिया था जबकि मामले की जानकारी लगते ही रविंद्र नगर निवासी घंश्याम पटेल , 58 ने हाई कोर्ट में आपत्ति दर्ज करवाई तत्पश्चात उज्जैन कोर्ट ने मामले इंदौर कोर्ट भेज दिया।
वहां भी आरोपियों ने बिना भू स्वामी की सहमति के आपराधिक मामले का जिसमे बलवा मारपीट और अतिक्रमण की भी धरा लगी हुई है का समझौता करवा लिए जिसपर फरियादी घनश्याम पटेल ने फिर आपत्ति दर्ज करवाई, तत्पश्चात हाई कोर्ट ने एमजी रोड पुलिस को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्यवाही करने के आदेश दिए।
पुलिस को सूचना मिली की आरोपी वकील धर्मेंद्र साथी नंदकिशोर और कुंदन के साथ हाईकोर्ट से निकल कर नर्मदा एक्सप्रेस पकड़ रहा है तो पुलिस ने घेराबंदी कर तीनो को पकड़ लिया हालाँकि आरोपी वकील ने बताया की मामले में उसने जबलपुर कोर्ट में याचिका दे रखी है जिसमें कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं।