क्या यशपाल वाली दिल्लगी होगी मदनगोपाल के साथ
बीकानेर लोकसभा चुनाव में कांग्रे्रस के प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल को टिकट भले ही मिल गया हो, लेकिन अभी तक भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बीकानेर विधानसभा पूर्व और पश्चिम के टिकट के लिए जिस तरह का हंगामा हुआ था और आखिरकार बीकानेर विधानसभा का टिकट यशपाल गहलोत से लेकर डॉ.बी.डी.कल्ला को दे दिया गया था, उसे देखते हुए इस बात की प्रबल संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी इतिहास की पुनरावृत्ति होगी। हालांकि राजनीति के जानकार यह भी कहते हैं कि पिछली बार कन्हैयालाल झंवर का टिकट कटने के बाद भी नहीं कट पाया तो उसकी वजह रामेश्वर डूडी थे और इस बार भी मदन गोपाल केे सबसे बड़े पैरोकार रामेश्वर डूडी है, ऐसे में मदनगोपाल मेघवाल का टिकट नहीं कटेगा।
इस तर्क के समर्थन में सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रहे एक शिकायती पत्र का संदर्भ भी दिया जा रहा है, जिसमें खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा गया है कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल का विरोध खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल क्षेत्रवासियों से करवा रहे हैं, इससे पार्टी को नुकसान हो रहा है।
इस पत्र के वायरल होने के बाद से कांग्रेस में खलबली मची हुई है। हालांकि मदनगोपाल मेघवाल ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है, लेकिन कांग्रेसी नेताअेां में यह सुगबुगाहट है कि अगर अंतिम समय में यशपाल गहलोत जैसे हालात पेश आ गए तो क्या होंगे। क्या इस बार भी दिल्लगी होनी है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में रामेश्वर डूडी जितनी मजबूत स्थिति में थे, उतनी मजबूत स्थिति इस बार नहीं है। हालांकि डूडी खेमे का कहना है कि अब किसी तरह का परिवर्तन नहीं होना है और मदनगोपाल मेघवाल ही चुनाव लड़ेंगे।