क्राइम ब्रांच इंदौर एवं विजय नगर पुलिस के संयुक्त अभियान में वाहन चोर गिरोह पकड़ा। लाखो के वाहन बरामद
दो पहिया वाहन चुराने वाली गैंग पुलिस की गिरफ्त में
इंदौर- 31 मई 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशानुसार वाहन चोरी के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत क्राइम ब्रांच इंदौर एवं विजय नगर पुलिस के संयुक्त अभियान में वाहन चोर गिरोह पकड़ा गया है पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में वाहन चोर गिरोह के सदस्य1) मोइनुद्दीन पिता मोहम्मद अनवर मुसलमान निवासी पिंजरा बाखल इंदौर 2)हर्षवर्धन पिता राजेश मेढतवाल निवासी सारंगी थाना पेटलावद झाबुआ3) सार्थक पिता दीपक कुमार सोलंकी ग्राम रायपुरिया झाबुआ 4) विक्की उर्फ विक्रम पिता विट्ठल सालुके गुमास्ता नगर इंदौर को पकड़ा जा कर इनके कब्जे से थाना विजय नगर क्षेत्र से चोरी गई
1.होंडा एक्टिवा नंबर एमपी 09 यूडी 6229
2.मोटरसाइकिल हीरो होंडा पैशन एमपी 09 एल एच 9493 तथा
3.गुजरात के अहमदाबाद से चोरी गई एक बुलेट मोटरसाइकिल
4.गुजरात के अहमदाबाद से चोरी गई एक अन्य बुलेट मोटरसाइकिल
बरामद की गई हैं बुलेट मोटरसाइकिल के संबंध में अहमदाबाद जिले में अपराध पंजीबद्ध हैं आरोपी गण से ₹400000 करीब कीमती वाहन बरामद किए गए वाहन बरामद करने में क्राइम ब्रांच एवं विजयनगर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही