खंडवा पर बिछ रही नई इलेक्ट्रिक लाइन का कई टन तार कर रहे थे चोरी, आरपीएफ ने कई टीमें बना कर पूरा गिरोह पकड़ा, अब तक रेलवे का 4 लाख के बिजली तार बेच चुके हैं
रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ की टीम ने ऐसे शातिर चोर गिरोह को अपनी गिरफ्त में लिया है यह चोर गिरोह रेलवे संपत्ति की चीजों को चोरी की वारदात को अंजाम देने में लगा था जहां आरपीएफ को शिकायत मिल रही थी कि खंडवा से पहले अतर अजंती नई रेलवे लाइन का कार्य निर्माण चल रहा है जिसमें इलेक्ट्रिक इंजन में लगने वाले वायर की चोरी बड़ी मात्रा में हो रही है जा आरपीएफ पुलिस ने अलग-अलग 3 टीम गठित कर आज चोरी करने वाले दो आरोपी सहित तीन खरीदारों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 1 टन वायर 4 लाख की कीमत का जब्त किया है
आरपीएफ की पुलिस को लगातार इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाले नई रेलवे लाइन निर्माण कार्य के वायर चोरी होने की सूचना आरपीएफ को मिल रही थी जह आरपीएफ के अधिकारियों ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर तीन टीमें गठित की और अज्ञात चोरी की करने वाले आरोपियों की तलाश में लगाया जहां आरपीएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई आरपीएफ ने चोरी करने वाले मुख्य आरोपी को उसके साथी करीम के साथ गिरफ्तार किया इनसे जब पूछताछ हुई तो आरपीएफ ने चोरी का माल खरीदने वाले तीन आरोपी शकील शोएब और नोमान को गिरफ्तार किया है सभी आरोपी खंडवा जिले के रहने वाले हैं जिन्होंने ट्रैन के इंजन से चलने वाले वायर की चोरी की थी
बाईट। आर पी सिंह आरपीएफ कमांडेंट