इंदौर
खतरनाक ‘मेथ’ ड्रग सप्लाई करने की फ़िराक़ में घूम रहे जोड़े को नारकोटिक्स नें इंदौर के अरबिंदो अस्पताल के पास से पकड़ा, एक हो डोज़ में पहुंचा देती है ‘दूसरी दुनियां’ में
इंदौर नारकोटिक्स सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंदौर नारकोटिक्स सेल ने अरविंदो हॉस्पिटल के करीब एक वाइट एक्टिवा में 8 ग्राम मैथेडोन जब्त किया। जिसकी कीमत ₹30000 बताई जा रही है।
इंदौर नारकोटिक्स सेल अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया कि मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपिया अंजली उर्फ आयशा मंसूरी और आरोपी आशुतोष बोरासी को अवैध मादक पदार्थ 8 ग्राम मैथेडोन (MD) कीमती 30,000/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है के मादक पदार्थ एक सफेद कलर की होडा एक्टिवा में पाया गया। वहीं नारकोटिक्स अधिकारी ने बतलाया की पकड़े गए आरोपियों के तार बॉम्बे के कई बड़े ड्रग डीलर से जुड़े हुए है पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा लगाई गई है।