ख़ुद की कनपटी पर गोली मार आत्महत्या करने वाले सीआईएसएफ के जवान के परिजन आज राजस्थान से इंदौर पहुंचे, शेयर बाज़ार में घाटा होने से था परेशान
बाईट – गोकुल ,जांच अधिकारी , थाना राजेन्द्र नगर , इंदौर
इंदौर – इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में मौजूद आर आर कैट में सीआईएसएफ के जवान ने खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर दी थी उस पूरे ही मामले में आज उसके परिजन राजस्थान से इंदौर पहुंचे और बॉडी की जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम करवाने के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए वहीं पूरे मामले की जांच राजेन्द्र नगर पुलिस के द्वारा की जा रही है।
घटना राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के आर आर केट की है शनिवार दोपहर को आरआर केट में मौजूद सीआईएसएफ के जवान अनिल कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी इस पूरे ही मामले में राजेंद्र नगर पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है जांच पड़ताल में पुलिस को जवान के पास से एक डायरिया व अन्य दस्तावेज जप्त हुए हैं जब्त डायरियो में उसने शेयर बाजार में घाटा हो जाने का जिक्र किया है वहीं कई लोगों से कर्ज लेने की बात भी लिखी हुई है अतः संभावना यह जताई जा रही है कि शेयर बाजार में हुए घाटे व कई लोगों से कर्ज लेने के कारण उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है वहीं उसके कॉल डिटेल की भी जांच के लिए भेजा है लेकिन प्रारंभिक तौर पर पुलिस को कर्ज में परेशानियों के चलते ही आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है लेकिन उसके बाद भी पुलिस उसके परिजनों के बयानों व अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।