ख़ुद फर्जी सिम लेकर सरकारी अधिकारियों को ही ब्लैक मेल करते थे, खुद को बताते थे मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल अफेयर्स का अधिकारी और भ्रटाचार की फाइल रुकवाने के एवज में मांगते थे रुपए इंदौर साइबर सेल ने किया भंडाफोड़
बाईट। जितेंद्र सिंह एसपी राज्य सायबर सेल
इंदौर – इंदौर राज्य सायबर सेल ने दिल्ली से ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो आरोपी फर्जी सिम कार्ड का उपयोग करें शासकीय अधिकारियों को भ्रष्टाचार में लिप्त की शिकायत के नाम पर धमकाकर मोटी रकम की मांग करते थे जहां राज्य साइबर सेल को मध्य प्रदेश शासन के लोक सेवा में पदस्थ उप संचालक और उज्जैन में पदस्थ आबकारी विभाग के अधिकारी ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी इसके बाद राज्य साइबर सेल ने एक टीम गठित कर आरोपों की जांच में जुटी जहा तीनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर इंदौर लाइ साइबर सेल अधिकारी आगे आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।
इंदौर राज्य साइबर सेल को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग विभाग में उप संचालक पद पर पदस्थ रमन सिंह परमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी के उनको सेक्शन ऑफिसर मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल अफेयर नई दिल्ली के नाम से फोन आ रहे हैं और अपने विरुद्ध की गई फाइल करवाने हेतु 2 लाख की मांग की जा रही है वही उनको कुछ अश्लील मैसेज भी इस संबंध में भेजे जा रहे हैं जिसके बाद राज्य सायबर सेल के अधिकारियों ने टीम गठित कर पूरे जांच पड़ताल की तो इसमें आरोपी कमलेश शर्मा व उसके 2 साथी नीरज और धीरज को गिरफ्तार किया है जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।